Last Updated:
प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से 40 लाख की चोरी हुई, मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी ऑफिस बॉय आशीष स्याल फरार, पुलिस जांच में जुटी है. अब देखना ये है कि कब पुलिस चोरका पता लगाती है और कब सब सही होता है.
प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में हुई चोरी….(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से 40 लाख की चोरी.
- आरोपी ऑफिस बॉय आशीष स्याल फरार.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
नई दिल्ली : फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के बारे में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसने उन्हें जबरदस्त चर्चा में ला दिया है. प्रीतम के ऑफिस से 40 लाख रुपए की चोरी हो गई है. चोरी की जानकारी मिलने के बाद प्रीतम के मैनेजर ने मामले को पुलिस में दर्ज कराया और पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
4 फरवरी को प्रीतम के ऑफिस से 40 लाख रुपये गायब हो गए. इस खबर से हर जगह टेंशन पैदा हो गई है. पहले तो प्रीतम के मैनेजर ने उस ऑफिस बॉय, आशीष स्याल, से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. फिर बाद में जब आशीष ने अपना फोन बंद कर दिया, तो मैनेजर को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. फिर उन्होंने इस बारे में प्रीतम को जानकारी दी.
चोरी कब और कहां हुई
पुलिस के मुताबिक, चोरी 4 फरवरी को दोपहर करीब 2:00 बजे हुई है. उस समय एक कर्मचारी प्रीतम के ऑफिस में 40 लाख रुपए लेकर आया और प्रीतम के मैनेजर, विनीत छेड़ा, को दे दिया. इसके बाद, मैनेजर ने वो पैसे एक ट्रॉली बैग में रखे और कुछ दस्तावेजों पर प्रीतम के सिग्नेचर लेने के लिए उनके घर चले गए थे.
फिल्मी अंदाज में चोरी
जब वो वापस लौटे तो देखा कि ट्रॉली बैग में पैसे नहीं हैं. ऑफिस स्टाफ से पूछने पर पता चला कि आशीष स्याल, जो पैसे लेकर प्रीतम के घर जाने का बहाना बना कर निकला था, वो पैसे लेकर पहले ही भाग चुका था. मैनेजर ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था. जब मैनेजर को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उन्होंने प्रीतम से बात की और फिर मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस चोरी की घटना ने प्रीतम चक्रवर्ती और उनके पूरे टीम को हैरान कर दिया है और पुलिस अब आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी तरह से जांच कर रही है. ये खबर पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को हैरान कर देने वाली है. इस खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. अब पुलिस जांच कर रही है और जल्द से जल्द चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Mumbai,Maharashtra
February 09, 2025, 13:17 IST