Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
अक्षय कुमार की पाली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह गांव के बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आए. अक्षय कुमार एक हंसमुख एक्टर हैं और जब भी मौका मिलता है, तो बच्चों के बीच अपना समय बिताते है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार ने पाली में लेपर्ड सफारी का आनंद लिया.
- अक्षय ने गांव के बच्चों संग खेलते हुए तस्वीरें खिंचवाईं.
- अक्षय ने परिवार संग राजस्थानी संस्कृति का लुफ्त उठाया.
पाली:- बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी और बच्चों सहित जब राजस्थान भ्रमण पर निकले, तो इस दौरान वह पाली के जवाई क्षेत्र में भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने दो दिनों तक परिवार के साथ खूब जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद लेने के साथ ही सुजान जवाई होटल में रहकर वहां के राजस्थानी कल्चर से जुड़ी हुई आवभगत का भी लुफ्त उठाया.
इसी के साथ ही अक्षय कुमार की पाली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह गांव के बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आए. अक्षय कुमार एक हंसमुख एक्टर हैं और जब भी मौका मिलता है, तो बच्चों के बीच अपना समय बिताते हैं. उसी के चलते जब वह मस्ती के मूड में परिवार सहित घूम रहे थे, तो उनको बच्चे दिखे. फिर वह रूक गए और बच्चों के साथ खेलना शुरू कर दिया.
बच्चों के साथ दोस्ताना, बातचीत करते दिखे अक्षय
पाली जिले में स्थित जवाई क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने परिवार के साथ लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. सिरोही हवाई पट्टी पर पहुंचे और वहां से वह जवाई क्षेत्र में होटल सुजान पहुंचे. अक्षय कुमार ने सफारी के दौरान बाली उपखंड के सेणा गांव में सफारी के दौरान गांव के बच्चों को खेलते देखा, तो उन्होंने अपनी जिप्सी रुकवा दी. अक्षय ने न केवल बच्चों से दोस्ताना बातचीत की, बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. यह मुलाकात बच्चों के लिए यादगार पल बन गया. बच्चे भी शायद अक्षय कुमार के साथ इस मुलाकात को कभी भूल नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें:- Beauty Tips: शरीर पर सनस्क्रीन लगाना सही या गलत! क्या बॉडी की सच में करता है सुरक्षा, जानें सही जवाब
पाली में बिताया बेहतरीन समय
अक्षय कुमार जवाई क्षेत्र में दो दिनों तक खूब सफारी सहित वहां की आवभगत का खूब आनंद उठाया था. शनिवार और रविवार को भी अक्षय कुमार सफारी पर निकले थे. शनिवार को उन्होंने राजस्थानी परंपरा का सम्मान करते हुए लाल साफा बांधा हुआ था. इस यात्रा में उनके साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटा आरव और बेटी नितारा भी मौजूद थे. सभी ने इस दौरान खूब आनंद भी उठाया.
February 11, 2025, 13:28 IST