Last Updated:
सैफ अली खान पर 16 जनवरी 2025 को चोर ने चाकू से हमला किया, जिससे वे घायल हो गए. जेह ने प्लास्टिक की तलवार दी. करीना और बच्चे डर गए. सैफ की सर्जरी हुई और 21 जनवरी को डिस्चार्ज हुए.
करीना कपूर के बेटे जेह ने सैफ को दी प्लास्टिक की तलवार (Insta@kareenakapoorkhan)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी में हमला हुआ. उनके घर में चोर घुस गया और उसने चाकू से एक्टर पर हमला कर दिया. इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. एक्टर के तमाम फैंस भी खासा डर गए थे. वह कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे और सर्जरी भी हुई थी. अब पहली बार एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस घटना के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था. घर पर दोनों बच्चे और पत्नी करीना कपूर की हालत क्या था. तब 4 साल के छोटे बेटे जेह ने क्या किया था? चलिए बताते हैं एक्टर ने घटना को लेकर क्या कुछ बताया है.
ये घटना है 16 जनवरी 2025 की. तब देर रात एक चोर घर में घुसा. घर पर सैफ, करीना, दोनों बच्चे जेह-तैमूर और हाउस हेल्प व नैनी थीं. चोर जेह के कमरे से होते हुए घर में घुसा. जब नैनी की नजर चोर पर पड़ी तो उसने हल्ला किया. शोर-शराबा सुनकर सैफ भी आए और उन्होंने चोर को रोकने की कोशिश की. लेकिन इस घटना में सैफ घायल हो गए. चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया और उनपर 6 बार वार किया. पुलिस ने इस घटना की जांच की और चोर को भी दबोचा.
जेह ने दी तलवार
सैफ अली खान ने ‘दिल्ली टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में फैमिली के रिएक्शन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘भगवान का शुक्र है कि दोनों बच्चे ठीक हैं. जेह ने तो मुझे बचाव के लिए अपनी प्लास्टिक की तलवार भी दी और कहने लगा कि अब आप इसे हमेशा अपने पास बेड के किनारे रखा करो. ताकि चोर दोबारा न आ जाए. वह आज भी कहता है कि गीता (नैनी) ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे.’
डर गई हैं करीना कपूर
वहीं सैफ ने बताया कि 8 साल के बेटे तैमूर थोड़ा टेंशन में थे. वह अब सेफ्टी को लेकर डरते हैं. वहीं उनके बड़े बच्चे सारा और इब्राहिम काफी इमोशनल हो गए हैं. उस घटना के बाद दोनों बच्चों ने काफी वक्त उनके साथ बिताया. सैफ ने बताया कि फैमिली ने उनका पूरा साथ दिया. करीना कपूर को उन्होंने सबसे स्ट्रॉन्ग बताया. मगर वह अब सिक्योरिटी को लेकर डर गई हैं.
हुई थी सर्जरी
मालूम हो, सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से छह बार हमला किया था. इसके बाद एक्टर को आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी 2 सर्जरी हुई थी. डॉक्टरों ने पीठ से चाकू का एक टुकड़ा भी निकाला था. इसके बाद 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 10:55 IST