{“_id”:”67aa225bccdda8b643033750″,”slug”:”comedian-ahsaan-qureshi-talk-about-youtuber-ranveer-allahbadia-controversy-in-show-indias-got-latent-2025-02-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amar Ujala Exclusive: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर एहसान कुरैशी ने रखी राय, सजा की मांग की”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
हाल ही में एक शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। यह मुद्दा अब चर्चा में है। अमर उजाला से खास बातचीत में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी पर कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने भी अपनी राय रखी। क्या कहा कॉमेडियन ने जानिए।
Trending Videos
विरोध करना जरूरी है
कॉमेडियन एहसान कुरैशी बातचीत में कहते हैं, ‘देखिए, ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए। ये युवा कॉमेडियन, कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं, जो कि खराब बात है। अब यह बात बहुत आगे बढ़ गई है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए, सजा मिलनी ही चाहिए। तभी आगे लोगों को सबक मिलेगा।’
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित और अश्लील टिप्पणी पर एहसान कुरैशी कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि इन लोगों के माता-पिता को सामने बिठाया जाना चाहिए। साथ ही इनके पैरेंट्स को भी कहना चाहिए कि कॉमेडी के नाम पर समाज में ऐसी खराब बात नहीं कहनी चाहिए। ये लोग बेलगाम होकर शो बना रहे हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए। कोई सेंसर सिस्टम इनके लिए भी होना चाहिए।’
आगे एहसान कुरैशी कहते हैं, ‘हमने भी कॉमेडी की है, क्लीन कॉमेडी की है। हमारे गुरु कहते थे कि सामने बैठे लोग आपके परिवार की तरह है, इनका अपमान नहीं करना चाहिए। हमने इसी बात को फॉलो किया। हम भी कटाक्ष करते हैं लेकिन हमने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया।’
क्या है पूरा मामला
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लेंटेट’ नाम का एक शो चलाते हैं। इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं। उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं। हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।