Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की हार से कांग्रेस-आप के संबंधों में खटास के बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि आप का शीर्ष नेतृत्व ‘इंडिया’ ब्लॉक में बने रहने के मुद्दे पर फैसला करेगा. राज्यसभा सांसद सिंह से जब पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी, तो उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला करेगा. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप-कांग्रेस के बीच तालमेल नहीं बन पाने से बीजेपी को फायदा पहुंचने के दावों के बीच, सोमवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं ने एकता और सामंजस्य पर जोर दिया. वहीं कांग्रेस ने कहा कि ‘आप’ ने विधानसभा चुनावों में गठबंधन से इनकार कर दिया था, ऐसे में अब उसपर (कांग्रेस पर) आरोप लगाना गलत है. वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली में आप की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, इसपर संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी समीक्षा कर रही है.
लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च- संजय सिंह
वहीं दिल्ली में मिली हार को लेकर संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च है. उन्होंने कहा कि लोगों के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. हम परिणामों की समीक्षा कर रहे हैं और यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे सुधारा जाएगा.
दरअसल, दिल्ली में 10 साल से अधिक समय तक शासन करने वाली आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव 2025 में हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, यानी दिल्ली की लगभग दो-तिहाई सीटें जीत लीं. वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. वहीं, AAP सिर्फ 22 सीटों पर जीत हासिल कर पाई.