अभिनेता विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग अपने तीसरे दिन आते आते सुस्त पड़ने लगी है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग खुलने के पहले दिन यानी सोमवार को ही देर शाम तक करीब चार करोड़ रुपये की टिकटें बेच ली थीं। लेकिन, अगले दो दिन मिलाकर भी ये फिल्म इतने की ही और टिकटें बेच पाने के लिए जूझती दिख रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग बुधवार दोपहर तक करीब पौने छह करोड़ रुपये की हो पाई है और इसमें से पौने चार करोड़ रुपये की टिकटें सिर्फ महाराष्ट्र में बिकी हैं, बाकी में पूरा देश है।
Trending Videos
2 of 5
विक्की कौशल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने लक्ष्मण उतेकर ने मशहूर मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर इसी नाम से ये एक महत्वाकांक्षी फिल्म बनाई है। फिल्म को लेकर इसमें संभाजी का किरदार निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल ने बहुत मेहनत की है। महीनों तक वह यशराज फिल्म्स में बने सेट पर अपना खून पसीना बहाते रहे हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रचार के दौरान भी वह संभाजी के किरदार के लिए ही दाढ़ी मूंछ बढ़ाए नजर आए थे। हालांकि, ‘छावा’ का प्रचार वह बिना दाढ़ी के कर रहे हैं। साल की ये पहली मुगलकालीन इतिहास की फिल्म है।
3 of 5
छावा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
भारत में सिनेमा की टिकटों की बिक्री तकरीबन ठीक ठीक गणना करने वाली वेब साइट सैकनिल्क को ही फिल्म कारोबार के आंकड़े जुटाने वाली निष्पक्ष वेबसाइट माना जाता है। हालांकि, इसके आंकड़े दोषयुक्त होने की बातें सामने आती रही हैं। इस वेबसाइट पर बुधवार दोपहर उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग सोमवार दोपहर की तुलना में अब तेजी से नहीं बढ़ रही है। सोमवार को इसी समय तक फिल्म के करीब पौने तीन करोड़ रुपये के टिकट बिक गए थे। शाम तक ये आंकड़ा चार करोड़ रुपये हो गया था। लेकिन बीते डेढ़ दिन में फिल्म की एडवांस बुकिंग में तकरीबन दो करोड़ रुपये ही और जुड़े हैं।
4 of 5
छावा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘छावा’ को लेकर देश की सबसे बड़ी फिल्म वितरण टेरेटरी मुंबई में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है और एडवांस बुकिंग से जुटी रकम का करीब 66 फीसदी सिर्फ इसी टेरटेरी से आ रहे है। बुधवार दोपहर तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कुल 5.77 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसमें मुंबई का हिस्सा 3.83 करोड़ रुपये का है। फिल्म ‘छावा’ से फिल्म जगत को काफी उम्मीदें हैं। रश्मिका मंदाना के सामने भी खुद को एक मराठी किरदार में साबित करने की चुनौती है। विक्की कौशल का रूप रंग तारीफ पा रहा है, हालांकि उनकी संवाद अदायगी का इम्तिहान होना अभी बाकी है। ट्रेलर में वह अधिकतर चीखते ही नजर आए हैं। फिल्म के ट्रेलर में सबसे ज्यादा तारीफ औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना को मिली है।
5 of 5
छावा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘छावा’ की बुधवार तक की एडवांस बुकिंग में देश के 10 बड़े राज्यों का हिस्सा इस प्रकार है: