कछला घाट पर गंगा स्नान करते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
माघ पूर्णिमा पर बदायूं के कछला घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना करने के बाद दान-पुण्य किया। कछला घाट पर बुधवार को तड़के से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। कछला के दोनों घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। घाटों पर पुलिस मौजूद रही। स्टीमर से भी स्नान करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। दोपहर 12 बजे तक घाट पर भीड़ बनी रही। आसपास के जिलों समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे।
Trending Videos
2 of 5
गंगा में स्नान करते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए एक दिन पहले ही श्रद्धालु कछला घाट पर आना शुरू हो गए थे। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त से गंगा स्नान शुरू हो गया। कछला घाट हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से गंगा में गहराई वाले स्थान चिह्नित कर वहां बैरिकेडिंग कराई गई।
3 of 5
कछला घाट पर जुटे श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर एक दर्जन से अधिक अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए गए। 15 नाव लगाई गईं। प्रत्येक नाव पर नाविक के अलावा दो-दो गोताखोर भी मौजूद रहे। नाविकों को यह जिम्मेदारी भी सौंपी गई कि वह श्रद्धालुओं को गहराई वाले स्थानों की ओर नहीं जाने दें।
4 of 5
कछला घाट पर पूजा करते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
ये हैं खतरनाक प्वाइंट
जलस्तर से घिरे रेलवे पुल के चार पिलर के पास का इलाका।
सड़क मार्ग पुल के तीन पिलर के पास गहराई अधिक।
कासगंज जिले के छोर वाले घाट पर पश्चिमी दिशा का इलाका।
पूर्वी दिशा में श्मशान घाट के आसपास का क्षेत्र।
5 of 5
कछला घाट पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
घाट से पहले बनाए गए दो पार्किंग स्थल
कछला घाट पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग राधेलाल कॉलेज के मैदान में कराई गई। दूसरी तरफ कासगंज वाले छोर पर घाट से काफी पहले वाहनों को रोककर उसी ओर बने पार्किंग स्थल में खड़ा कराया गया। घाट तक श्रद्धालुओं को पैदल ही जाना पड़ा।