Donald Trump Secret Talk with Xi Jinping : अमेरिका और चीन के बीच इस वक्त तनाव की स्थिति चल रही है, लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध खत्म नहीं हुए हैं. इस बात की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है. वहीं, इससे पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत का भी खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (10 फरवरी) की शाम फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने शी और उनके लोगों के साथ बात की है. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट ब्रेट बैयर से कहा, “मुझे चीनी राष्ट्रपति शी बहुत पसंदं हैं. मुझे उनसे बात करना अच्छा लगता है.”
इंटरव्यू के दौरान क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैंने उनसे बात की है और मैं उनके लोगों से भी बात करता हूं. उनके लोग अक्सर आते रहते हैं.” इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति के साथ अपने निजी संबंधों की भी प्रशंसा की और कहा, “वह उन्हें दुनिया के दूसरे कोने में बैठे किसी भी अन्य व्यक्ति से बेहतर जानते हैं.”
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के साथ कब और किन विषयों पर चर्चा की. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 को शुरू किया है. जिसके बाद चीनी राष्ट्रपति से बातचीत की यह पहली पुष्टि है.
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति के बीच 17 जनवरी को बातचीत हुई थी. उस वक्त दोनों नेताओं ने व्यापार से लेकर फेंटानाइल ड्रग्स और टिकटॉक को लेकर चर्चा की थी.
US-चीन के बीच जारी है टैरिफ वॉर
इस वक्त दोनों सुपरपावर देशों के बीच टैरिफ वॉर छिड़ी हुई है. दोनों देशें के बीच ट्रंप के पहले कार्यकाल के जैसे फिर से एक बार ट्रेड वॉर देखने को भी मिल सकता है. हालांकि, अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेंटानाइल ड्रग्स को लेकर चीन पर 10 प्रतिशत का टैरिफ की घोषणा की है. वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने भी अमेरिकी आयातों पर 10 से 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी, जो सोमवार (10 फरवरी) से लागू हो चुका है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को चीन से मिलने वाला है खतरनाक J-35 फाइटर जेट, PAK एक्सपर्ट ने भारत को लेकर किया ये दावा