Last Updated:
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपनी विवादित टिप्पणी के बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई दिग्गज भी उन पर भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे में रणवीर इलाहाबादिया ने अ…और पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया के हाथ से निकल सकती हैं कई डील
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया के फॉलोअर्स तेजी से घट रहे हैं.
- मां-बाप पर भद्दे कमेंट के बाद विवाद बढ़ा.
- कई ब्रैंड्स से हाथ धो सकते हैं रणवीर इलाहाबादिया.
नई दिल्ली. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का भद्दे कमेंट वाला मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. मां बाप पर भद्दे कमेंट कर यूट्यूबर्स बुरी तरह फंस गए हैं. अब ये मामला संसद तक पहुंच गया है. अब तो रणवीर इलाहाबादिया के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. समय रैना के शो पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से लोग उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं.
रणवीर इलाहाबादिया के सिर पर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं. कई सिलेब्स भी अब उनके शो में नहीं आना चाहते और डील कैंसल होने का भी डर भी बना हुआ है.
हाल ही में अन्नू कपूर ने भी इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी और इसे अश्लील कॉन्टेंट को बढ़ावा देना बताया था. अब इस पर मुकेश खन्ना ने भी अपनी राय जाहिर की थी और उन्हें खास सजा सुनाई थी.
घटते जा रहे फॉलोअर्स
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म, Qoruz के एक आंकलन के मुताबिक बीते 5 दिनों में, इलाहाबादिया (जिनके दो इंस्टाग्राम प्रोफाइल हैं), के फॉलोअर्स तेजी से गिरते जा रहे हैं. इन दिनों उनके 8,358 फॉलोअर्स घट चुके हैं, जिसमें बीयरबाइसेप्स नाम से उनका अकाउंट भी शामिल है, जिसमें फॉलोअर्स में 4,205 की गिरावट देखी गई है, वहीं रणवीर इलाहाबादिया के 4,153 फॉलोअर्स कम हुए हैं.
जेल भेजने की भी की जा रही मांग
रणवीर इलाहाबादिया ये विवादित मामला अब और तेज होता नजर आ रहा है. समय रैना के शो में कमेंट पर हुए बवाल के बाद उनके फॉलोअर्स भी घटने लगे हैं. इतना ही नहीं उन्हें कई ब्रैंड्स से भी हाथ धोना पड़ सकता है. रणवीर ने इंडियाज गॉट लैटेंट में पेरेंट्स पर अश्लील कॉमेंट किया था. क्लिप वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनके खिलाफ दो जगह शिकायत दर्ज है, जहां लोग उन्हें जेल भेजने की भी मांग कर रहे हैं.
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया अपने बयान के बाद से एक वीडियो के जरिए माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा. कई दिग्गज भी उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
ृ
New Delhi,Delhi
February 11, 2025, 21:36 IST