बुधवार 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा है. माघ पूर्णिमा पर वैसे तो स्नान, व्रत और का विशेष महत्व होता है. साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी, चंद्रदेव और विष्णुजी की पूजा भी की जाती है. माघ पूर्णिमा पर कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं.
![पद्म पुराण में माघ महीने को कार्तिक महीने की तरह समान ही पुण्य फलदाई बताया गया है. ऐसे में माघ पूर्णिमा के दिन किए गए उपाय का भी दोगुना लाभ मिलता है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए माघ पूर्णिमा पर यह उपाय जरूर करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/15651c546d48f8972c5bccb5f6a0fb0de8454.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पद्म पुराण में माघ महीने को कार्तिक महीने की तरह समान ही पुण्य फलदाई बताया गया है. ऐसे में माघ पूर्णिमा के दिन किए गए उपाय का भी दोगुना लाभ मिलता है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए माघ पूर्णिमा पर यह उपाय जरूर करें.
![मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन दूध, चावल और केसर से खीर बनाकर मां लक्ष्मी को इसका भोग लगाएं. इससे भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक समस्याएं दूर होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/fbc7d6db11a0d683be768ee5a6681ad92f643.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन दूध, चावल और केसर से खीर बनाकर मां लक्ष्मी को इसका भोग लगाएं. इससे भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक समस्याएं दूर होती है.
![माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद तुलसी में जल डालें और विधि-विधान से पूजन जरूर करें. शाम के समय तुलसी में घी का दीप भी जलाएं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/ead17c62cc4d3432b2eccc3f50611dedf6e44.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद तुलसी में जल डालें और विधि-विधान से पूजन जरूर करें. शाम के समय तुलसी में घी का दीप भी जलाएं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
![माघ पूर्णिमा का दिन दान के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन आप अपनी क्षमतानुसार तिल, कंबल, कपास, वस्त्र, गुड़, घी, मिष्ठान, अन्न, फल और स्वर्ण आदि का दान कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/ff91b0ca0482faf4921ced5e23a9a91fb17b2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा का दिन दान के लिए उत्तम माना जाता है. इस दिन आप अपनी क्षमतानुसार तिल, कंबल, कपास, वस्त्र, गुड़, घी, मिष्ठान, अन्न, फल और स्वर्ण आदि का दान कर सकते हैं.
![माघ पूर्णिमा पर घर की अच्छे से साफ-सफाई करें. मुख्य द्वार को भी साफ करें और तोरण लगाएं. साथ ही मुख्य द्वार पर संध्याकाल में घी का दीपक भी जलाएं. इससे मां लक्ष्मी का वास आपके घर पर होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/7d457af4a5eb09e01a8c39437601e887332f4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा पर घर की अच्छे से साफ-सफाई करें. मुख्य द्वार को भी साफ करें और तोरण लगाएं. साथ ही मुख्य द्वार पर संध्याकाल में घी का दीपक भी जलाएं. इससे मां लक्ष्मी का वास आपके घर पर होगा.
Published at : 11 Feb 2025 08:39 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज