Matthew Kuhnemann Suspect Bowling Action: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है. टूर्नामेंट से पहले पैट कमिंस सहित टीम के पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इसके बाद अब टीम के स्टार स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन का एक्शन शक के घेरे में आ गया है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा रहे मैथ्यू कुह्नमैन को अब संदिग्ध एक्शन की शिकायत के बाद टेस्ट से गुजरना पड़ेगा.
मैथ्यू कुह्नमैन ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकट चटकाए. क्रिकबज पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कुह्नमैन को तीन हफ्तों के अंदर अनिवार्य टेस्ट से गुजरना होगा. एक बायोमैकेनिस्ट स्पिनर के एक्शन का विश्लेषण करेगा और नतीजों की रिपोर्ट आईसीसी की सौंपेगा. बता दें कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, गेंदबाज अपने आर्म को 15 डिग्री तक फ्लेक्स कर सकता है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि टेस्ट क्लियर तक देने तक मैथ्यू कुह्नमैन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों में गेंदबाजी कर सकेंगे.
रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “गाले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित किया गया था और वह इस मामले को निपटाने में मैथ्यू कुह्नमैन का सपोर्ट करेंगे.”
प्रवक्ता ने आगे कहा, “मैथ्यू कुह्नमैन ने 2017 में डेब्यू के बाद से अब तक 124 पेशेवर मैच खेल लिए हैं, जिसमें पांच टेस्ट और चार वनडे भी शामिल हैं. उन्होंने 2018 से बिग बैश लीग के 55 मैच खेले हैं. पेशेवर क्रिकेट के उन आठ सालों में यह पहली बार है कि उनके एक्शन पर सवाल उठाया गया है.”
आगे कहा गया, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी नियमों के अनुरूप आईसीसी और स्वतंत्र एक्सपर्ट्स के साथ करीब से कॉन्टेक्ट करेगा. मामला सुलझने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.”
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG 3rd ODI: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को एक और झटका, टीम से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती