{“_id”:”67acd779bb07e6352d0d97dc”,”slug”:”donald-trump-talked-to-putin-said-we-are-ready-for-talks-to-end-the-ukraine-war-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Trump Talks Putin: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से की बात, कहा- हम रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए बातचीत को तैयार”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप – फोटो : एएनआई
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का वादा पूरा करने वाले हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वह और पुतिन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए हैं। हम एक साथ मिलकर काम करेंगे।
Trending Videos
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि मैंने अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबी और सार्थक फोन कॉल की। हमने यूक्रेन, मध्य पूर्व, ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डॉलर की शक्ति और कई अन्य विषयों पर चर्चा की। हम दोनों ने अपने राष्ट्रों के महान इतिहास और इस तथ्य पर विचार किया कि हमने द्वितीय विश्व युद्ध में एक साथ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी। हमने याद किया कि रूस ने लाखों लोगों को खो दिया और हमने भी इसी तरह बहुतों को खो दिया।
ट्रंप ने लिखा कि हम दोनों ने अपने-अपने राष्ट्रों की ताकत और एक साथ काम करने से होने वाले लाभ के बारे में बात की। लेकिन सबसे पहले जैसा कि हम दोनों सहमत थे कि हम रूस-यूक्रेन युद्ध में होने वाली लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने मेरे बहुत मजबूत आदर्श वाक्य कॉमन सेंस का भी इस्तेमाल किया। हम दोनों इसमें बहुत दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हम एक-दूसरे के राष्ट्रों का दौरा करने सहित बहुत निकटता से मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए।
उन्होंने कहा कि हम अपनी-अपनी टीमों के बीच तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए भी सहमत हुए हैं। हम यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को बातचीत की जानकारी देने के लिए कॉल करके शुरुआत करेंगे, जो मैं अभी करूंगा। मैंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो, सीआईए के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और राजदूत तथा विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से वार्ता का नेतृत्व करने के लिए कहा है। मुझे लगता है कि यह वार्ता सफल होगी।
उन्होंने कहा कि लाखों लोग एक ऐसे युद्ध में मारे गए हैं जो मेरे राष्ट्रपति होने पर नहीं होता, लेकिन यह हुआ। अब इसे समाप्त होना चाहिए। अब और लोगों की जान नहीं जानी चाहिए। मैं राष्ट्रपति पुतिन को इस कॉल के संबंध में उनके समय और प्रयास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। कल मार्क फोगेल की रिहाई के लिए एक अद्भुत व्यक्ति जिसका मैंने कल रात व्हाइट हाउस में व्यक्तिगत रूप से अभिवादन किया। मुझे विश्वास है कि यह प्रयास एक सफल निष्कर्ष की ओर ले जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही।