Last Updated:
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ अब OTT पर उपलब्ध है. यह साउथ की हिट फिल्म “थेरि” की रीमेक है. सिनेमाघरों में फ्लॉप रही फिल्म अब ओटीटी पर दर्शकों की उम्मीद में है.
फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर, जैकी श्रॉफ का खूंखार लुक (बेबी जॉन का पोस्टर)
हाइलाइट्स
- वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ अब ओटीटी पर
- फिल्म ‘थेरि’ की रीमेक है, सिनेमाघरों में फ्लॉप रही
- 150 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने सिर्फ 61 करोड़ कमाए
वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ अब OTT पर आ गई है. सिनेमाघरों में 6 हफ्ते चलने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है. बीती रात ये फिल्म ओटीटी पर आई. जिन दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था वो अब घर बैठे भी इसे देख सकते हैं. ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म “थेरि” की रीमेक है. बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अब मेकर्स को उम्मीद है कि OTT पर इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखेंगे. तो चलिए बताते हैं आखिर ये फिल्म कैसे देख सकते हैं.
‘बेबी जॉन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है. ओटीटी ने बुधवार को बताया कि “बेबी जॉन” अब उनकी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है. इस फिल्म को कलीस ने डायरेक्ट किया है और इसमें वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे हैं. फिल्म में सलमान खान और सान्या मल्होत्रा का गेस्ट अपीरियंस देखने को मिला था. जियो स्टूडियोज, एटली और सिने1 स्टूडियोज ने मिलकर इस फिल्म को बनाया था.
we can listen to this hazaar baar #BabyJohnOnPrime, Watch Now: https://t.co/mx7GOhWTFL pic.twitter.com/bwKhWgTuVQ
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 18, 2025