{“_id”:”67b56200d9cc33ed9f0ec050″,”slug”:”forest-department-team-arrested-an-accused-of-cutting-green-trees-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: हरे पेड़ों पर चल रही थी आरी, दो किलोमीटर पीछा किया; तब पकड़ा गया एक आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरे पेड़ – फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा के बरहन में सोमवार को नगला धीर में हरे नीम के पेड़ काटे जा रहे थे। सूचना पर वन विभाग टीम और 112 नंबर पुलिस पहुंच गई, जिन्हें देख पेड़ काट रहे मजदूर व ठेकेदार भागने लगे। वन विभाग की टीम ने दो किलोमीटर तक पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
सोमवार सुबह वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला धीर में एक व्यक्ति ने अपने नीम के हरे पेड़ों को कटवाने का ठेका दे दिया है। ठेकेदार और मजदूर पेड़ों पर आरी चला रहे थे। सूचना पर वन विभाग की टीम और 112 नंबर पुलिस पहुंच गई। टीम और पुलिस को देख पेड़ कटवा रहा ठेकेदार और मजदूर भागने लगे। टीम ने करीब 2 किमी पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। ठेकेदार और अन्य मजदूर भागने में सफल रहे। रेंजर पुनीता यादव का कहना है कि टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में अन्य नाम प्रकाश में आने के बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
रंजिशन गेंहू की फसल में स्प्रे कर फसल को किया नष्ट
गांव गोहिला मेें किसान की गेंहू की फसल में रंजिशन गांव के ही लोगों ने दवा का स्प्रे कर दिया, जिससे फसल बर्बाद हो गई। पीड़ित ने थाना बरहन में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोहिला निवासी शिवा ने तहरीर में लिखा है कि उसके खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। गांव के ही राघवेंद्र, हरेंद्र ने रंजिशन दवा का स्प्रे कर दिया है, जिससे फसल नष्ट हो गई है। थानाध्यक्ष बरहन ने बताया कि तहरीर मिली है जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।