बीना/सोनभद्र। बीना आवासीय परिसर मे स्थित सिस्टा कार्यालय में शुक्रवार को रविदास जयंती मनाई गई। सुभाष चन्द्र उप सचिव ने बताया कि बीना परिसर के ए टाइप 121 सिस्टा कार्यालय में बोधिसत्व संत शिरोमणि पूज्य गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई। जिसमें पूर्व सचिव सिस्टा डीडी राम, अरविंद कुमार फोरमैन बीना, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कोसाध्यक्ष नंदराम सिंहाड़, रामदुलार अम्बेडकर समिति कोषाध्यक्ष, जितेंद्र गौतम शिव चंद, आदि दर्जनों साथी उपस्थित रहे। गुरु रविदास के बिषय में सभी ने अपने विचार ब्यक्त किये। नव निर्मित बुद्ध विहार पार्क के विकास के लिए गहन चर्चा कर रणनीति तैयार किया गया। आने वाले 18 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती बुद्ध पार्क में मनाने का निर्णय लिया गया। पार्क की साफ सफाई एवं इसके जीर्णोद्धार हेतु प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है।