आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अब तक कुछ टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के नाम का एलान नहीं किया है। इनमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भूमिका के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों- अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस की पहचान की है। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट में हाल में बढ़े कद को देखते हुए अक्षर दौड़ में सबसे आगे हो सकते हैं।
दिल्ली ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था
दिल्ली ने अक्षर को पिछले साल मेगा नीलामी से पहले 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो उनकी क्षमताओं में दिल्ली फ्रेंचाइजी के विश्वास को दर्शाता है। बाद में उन्होंने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये और फाफ डुप्लेसिस को 2 करोड़ रुपये में खरीदा। अक्षर का आईपीएल 2024 सीजन शानदार रहा था। उन्होंने 11 पारियों में 7.65 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे, जबकि 12 पारियों में 131.28 के स्ट्राइक रेट से 235 रनों का योगदान दिया था।
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर रखी राय
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के पास तीन विकल्प हैं। उनके पास अक्षर पटेल और केएल राहुल हैं और फाफ डुप्लेसिस भी हैं। उन्होंने अक्षर पटेल को रिटेन किया। उनका कद बढ़ रहा है। वह भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के उप-कप्तान हैं। वह चैम्पियंस ट्रॉफी में भी खेलेंगे और उन्हें भारतीय वनडे टीम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। वह परिपक्व है। वह शानदार हैं। वह खेल की नब्ज को समझते हैं। वह टीम को खुद से आगे रखते हैं। इसलिए वह एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
‘राहुल के पास कप्तानी का काफी अनुभव’
आकाश ने केएल राहुल के नेतृत्व के अनुभव को भी एक मजबूत कारक बताया। उन्होंने कहा, ‘दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। मुझे लगता है कि दिल्ली ने उन्हें सस्ते में प्राप्त किया। यह एक कीमती चोरी थी। केएल के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने तीन साल तक भारतीय टीम, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी की है और उन्होंने दो साल प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई भी किया है। इसलिए वह कप्तान बन सकते हैं।’
‘डुप्लेसिस भी हो सकते हैं विकल्प’
अन्य विकल्पों पर चर्चा करते हुए आकाश ने सुझाव दिया कि फाफ डुप्लेसिस एक और विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी महसूस किया कि अक्षर अंततः फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं। आकाश ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छी रेस है। एक को बरकरार रखा गया है, और दूसरे को खरीदा गया है। तो दोनों के बीच एक, या फिर अगर वे बिल्कुल तीसरे विकल्प के बारे में सोचना चाहते हैं, तो फाफ डुप्लेसिस, जो बिल्कुल भी बूढ़े नहीं हो रहे हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि यह अक्षर हो सकते हैं।’