Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया जो उनकी फिल्म का गाना गा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वरुण जल्द ही करण जौहर की फिल्म में काम करेंगे.
हाइलाइट्स
- कार्तिक ने बच्चे का गाना गाते वीडियो शेयर किया.
- वीडियो में बच्चा ‘मेरे ढोलना सुन’ गा रहा है.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. इंडस्ट्री में हिट की गारंटी बने हुए कार्तिक आर्यन इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक तीन साल के बच्चे ने उनका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने छोटे बच्चे की सिंगिंग टैलेंट की तारीफ की है और इसे ‘शुद्ध प्रेम’ बताया.
अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें एक बच्चा तोतली और मीठी आवाज में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘मेरे ढोलना सुन’ गाता नजर आया. कार्तिक ने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह शुद्ध प्रेम है. तीन साल की उम्र में खेल-खेल में इतना मुश्किल गाना गया. दिल जीत लिया आपने.
वायरल हो रहा वीडियो
सामने आया ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा पजल के साथ खेलते हुए गाना गाते दिखाई दे रहा है. इस बच्चे के सिंगिंग टैलेंट ने एक्टर का दिल जीत लिया है. कार्तिक आर्यन हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे जहां उन्होंने एक्ट्रेस के साथ बातचीत भी की थी. इससे पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की शानदार कहानी से फैंस और फॉलोअर्स को रूबरू कराते नजर आए थे.