Last Updated:
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के 6वें एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर विक्रांस मैसी और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने स्कूली बच्चों से संवाद किया. दोनों सितारों ने परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए …और पढ़ें
Pariksha Pe Charcha 2025: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर ने दी काम की सलाह
हाइलाइट्स
- भूमि पेडनेकर ने स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ाई की सलाह दी.
- विक्रांत मैसी ने पॉजिटिविटी और विजुअलाइजेशन पर जोर दिया.
- प्रॉपर नींद और ब्रेक की अहमियत पर भी चर्चा की गई.
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण नए फॉर्मेट में टेलीकास्ट किया जा रहा है. पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम को कई एपिसोड्स में शूट किया गया है. आज, 16 फरवरी 2025 को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 6वां एपिसोड रिलीज किया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्रांत मैसी ने पीपीसी 2025 के जरिए स्टूडेंट्स को खास टिप्स दिए. इस साल बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स को इन टिप्स से काफी मदद मिलेगी.
‘परीक्षा पे चर्चा’ 2025 में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री होकर अपनी खूबियों पर फोकस करने की सलाह दी (Bollywood Actress Bhumi Pednekar). उन्होंने फन एक्टिविटी के जरिए बच्चों को भी इसमें इन्वॉल्व किया. भूमि पेडनेकर ने बच्चों से कहा कि उन्हें वॉरियर बनने पर फोकस करना चाहिए, न कि वरियर (चिंता करने वाला). भूमि पेडनेकर ने बचपन का किस्सा बताते हुए कहा कि वह पढ़ाई में बहुत होशियार थीं.
सेहत के लिए जरूरी है नींद
भूमि पेडनेकर ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें पढ़ाई करने का शौक था. इसके साथ ही वह अपने फ्यूचर को लेकर भी निश्चिंत थीं. उन्हें पता था कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. बचपन का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा- मैं बचपन में खूब पढ़ाई करती थी. मैं सोचती थी कि मुझे सोना नहीं है. इसी वजह से मैं नींद कम लेती थी. लेकिन अब शूटिंग से ब्रेक मिलते ही वह जल्दी से खाना खाती हैं और फिर कम से कम आधे घंटे के लिए सोने चली जाती हैं. उन्होंने प्रॉपर नींद को मेमोरी शार्प करने का साधन बताया.
ब्रेक की भी समझें अहमियत
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फोकस बढ़ाने के लिए ब्रेक की अहमियत भी समझाई. उन्होंने बताया कि वह बचपन में दिनभर में सिर्फ 1 घंटे का ब्रेक लेती थीं. इस दौरान भी बाहर खेलने चली जाती थीं. ब्रेक के दौरान डांस करके भी खुद को एक्टिव रखती थीं. भूमि पेडनेकर ने अपनी जिंदगी के बुरे दौर यानी पिता के निधन के बारे में भी बात की. उन्होंने दुख से उबरने की सीख देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में सबको अपनी स्ट्रेंथ पर खेलना चाहिए.
विक्रांत मैसी ने पॉजिटिविटी का पढ़ाया पाठ
‘परीक्षा पे चर्चा’ के छठे एपिसोड में एक्टर विक्रांत मैसी ने ‘मिशन क्रिएटिविटी विद पॉजिटिविटी’ पर चर्चा की. उन्होंने बच्चों को पावर टूल जर्नलिंग और पावर ऑफ विजुअलाइजेशन का मंत्र दिया. उन्होंने सलाह दी कि अपनी कोशिशों को नजरअंदाज करने के बजाय पूरा सम्मान दें. विक्रांत मैसी ने पेरेंट्स से कहा कि बच्चों पर अनजाने में दबाव न बनाएं और उनकी स्किल्स को पहचानें. नंबरों के पीछे ना भागें. नजरें नीचे और सोच ऊपर रखें.
February 16, 2025, 15:34 IST