{“_id”:”67b1e54fabb9da7a2e00078c”,”slug”:”moradabad-crime-news-pfa-district-president-accused-of-demanding-extortion-and-threatening-2025-02-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad Crime News: पीएफए जिलाध्यक्ष पर रंगदारी मांगने और धमकाने का आरोप, पीड़ित ने दर्ज कराया केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
महिला थाने में पीएफए (पीपल फॉर एनिमल्स) की जिलाध्यक्ष करुणा शर्मा के खिलाफ 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज कराने वाली महिला ने अभद्रता करने और धमकाने का भी आरोप लगाया। मझोला के नया मुरादाबाद समाजवादी बिल्डिंग निवासी शिवानी वर्मा ने बताया कि नया मुरादाबाद सेक्टर 15-ए टॉवर-ए निवासी करुणा शर्मा उनके फ्लैट के बराबर में रहती हैं।
Trending Videos
वह खुद को मेनका गांधी की संस्था पीएफए का अध्यक्ष बताती हैं। आरोप लगाया कि वह स्ट्रीट डॉग लाकर सोसायटी में रखती हैं, जो बच्चों को काटते हैं। आरोप है कि विरोध करने पर करुणा शर्मा ने गाली-गलौज और अभद्रता की। वह कई लोगों पर केस दर्ज चुकी हैं। शिवानी ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी को स्ट्रीट डॉग उनके बच्चों पर भौंक रहे थे और काटने की कोशिश की।
शिकायत करने पर करुणा शर्मा धमकाते हुए कहा कि जब दस हजार रुपये मिलेंगे तभी कुत्ते यहां से जाएंगे। आरोप लगाया कि इससे पहले भी वह उनके परिवार से रंगदारी वसूलने का प्रयास कर चुकी हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेरे खिलाफ केस दर्ज कराने वाली महिला के पति नितिन वर्मा के दोस्त नकुल यादव ने सोसायटी के फ्लैट की छत से स्ट्रीट डॉग को फेंककर मार दिया था। इस मामले में मैंने नकुल समेत अन्य के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज कराया था। उसी रंजिश में मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच करेगी तो सच सामने आ जाएगा। – करुणा शर्मा, जिलाध्यक्ष, पीएफए