हिमाचल में बारिश और बर्फबारी।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच वीरवार को हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। नारकंडा-कुफरी और मनाली से सटे सोलंगनाला समेत पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा हिमपात के साथ कांगड़ा, मंडी, चंबा और कुल्लू में झमाझम बादल बरसे। अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। बर्फबारी के चलते कुल्लू-लाहौल के बीच अटल टनल और जलोड़ी दर्रा से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एनएच समेत कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। नारकंडा और कुफरी में हिमपात के चलते राजधानी और अपर शिमला के बीच आवाजाही बाधित रही।