Last Updated:
शाहरुख खान जब दुबई में अपनी अगली फिल्म किंग का फैंस को अपडेट दे रहे थे, तभी उनसे एक फैन ने अजीब बात कही. उसने कहा, कि I Love You Shahrukh i Want To Touch You..फैन के मुंह से ये बात सुनकर शाहरुख शर्मा गए और कुछ …और पढ़ें
जब फैन से बोले शाहरुख, ‘हम शादी कर सकते हैं…’
हाइलाइट्स
- एक बार फिर पठान निर्देशक संग काम करेंगे शाहरुख
- अभिनेता ने सिद्धार्थ आनंद को बताया बेहद सख्त
- अगली फिल्म में शाहरुख के साथ होंगी बेटी सुहाना और अभिषेक बच्चन
नई दिल्लीः शाहरुख खान को उनके ऑन-स्क्रीन किरदारों के लिए जितना पसंद किया जाता है, उतना ही ऑफ-स्क्रीन उनकी इंटेलीजेंट और अट्रैक्शन के लिए भी जाना जाता है. अभिनेता हर बार जब भी दिखाई देते हैं, तो उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है. इसी साल की शुरुआत में शाहरुख दुबई में एक कार्यक्रम के लिए स्टेज पर थे. और तभी भारी भीड़ बेकाबू हो गई और फिर अभिनेता के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे शर्माने लगे थे. दरअसल, जब भीड़ के अनकंट्रोल होते ही एक फैन वहां जोर से चिल्लाने लगा. उसने कहा, ‘शाहरुख आई लव यू,’ तो अभिनेता ने भी जवाब दिया और कहा, ‘मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. और हम इसके बाद शादी कर सकते हैं.’
इस बीच, एक अन्य फैन ने कहा, ‘मैं तुम्हें यूच करना चाहता हूं. शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘अरे, ऐसे थोड़े बोलते हैं पब्लिकली. मैं तुम्हें छूना चाहता हूं. मुझे भी शर्म आती है. ऐसे थोड़े न पब्लिकली तू बोलेगा ऐसे.’ किंग खान ने कहा, कृपया ऐसी बातें पब्लिकली मत कहो. मुझे शर्म आती है.’ आपको बता दें कि ये वाक्या उस वक्त का है जब अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म के बारे में फैंस को अपटेड दिया था.
गौरतलब है कि इस बीच, शाहरुख ने यह भी पुष्टि की थी कि उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने जा रहे हैं और उन्होंने ही ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ बनाई थी. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं अभी इसकी शूटिंग कर रहा हूं. मैं इसे कुछ महीनों तक शूट करूंगा. मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं. उन्होंने पठान भी बनाई थी. उन्होंने मुझसे कहा है कि हम जो कर रहे हैं, उसे उजागर न करें. मैं आपको नहीं बता सकता लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह मनोरंजक होगी. आप इसका आनंद लेंगे.’ दिलचस्प बात ये भी है कि शाहरुख की अपकमिंग फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी साथ होंगी और पहली बार वे अपने पिता के साथ सिल्वर स्क्रीन साझा करेंगी.
‘जवान’ अभिनेता ने आगे कहा कि यह पहली बार है जब कोई फिल्म शाहरुख खान किंग के रूप में शाहरुख को पेश करेगी. अभिनेता ने बताया, ‘टीम बहुत मेहनत कर रही है. हम सभी के लिए एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं.’ उन्होंने कहा बताया जा रहा है कि ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में हैं और इसमें सुहाना खान भी हैं.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 23:39 IST