तेलंगाना सुरंग हादसा
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
जेपी ग्रुप के संस्थापक जयप्रकाश गौड़ ने तेलंगाना टनल हादसे पर कहा है कि ‘मुश्किल कामों के दौरान हादसे हो जाते हैं’। जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को ही तेलंगाना के सराइसेलम लेफ्ट बैंक कनाल प्रोजेक्ट का ठेका मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत सुरंग की खुदाई के दौरान हुए हादसे में ही आठ लोग फंस गए हैं। जिन्हें निकालने के लिए बीते कई घंटों से ऑपरेशन चल रहा है।