07
अमेरिकी शख्स, सुनील शेट्टी को आतंकवादी समझ बैठा था. गलतफहमी क्यों हुई, एक्टर ने इस पर बताया कि अमेरिकी चाबी मांगने के संकेत को गलत समझ बैठा था. वे बोले, ‘मुझे लगा कि शायद वह अंग्रेजी नहीं समझता, तो मैंने ‘चाबी’ और ‘लिफ्ट’ को लेकर संकेतों में बात की. दुर्भाग्य से ऐसा करना मेरे खिलाफ काम कर गया.’ (फोटो साभार: Instagram@suniel.shetty)