Chaitra Navratri 2025: भारत सहित पूरी दुनिया में हिंदू धर्म मानने वाले बड़ी श्रद्धा भाव से चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाते हैं.नवरात्रि शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है, जिसमें प्रत्येक दिन एक अलग देवी को समर्पित है. इन 9 दिनों में व्रत रखकर लोग माता की आराधना करते हैं, मान्यता है कि देवी मां इस दौरान अपने भक्तों की हर मुरादें पूरी करती है.
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना का खास महत्व है, इसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए तभी नौ दिन की पूजा सफल होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि में 2 घटस्थापना मुहूर्त बन रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि 29 या 30 मार्च 2025 कब ? (Chaitra Navratri 2025 Date)
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4.27 मिनट से होगी और 30 मार्च 2025 को दोपहर 12.49 मिनट पर समाप्ति होगी.
नवरात्रि की शुरुआत सदा उदयातिथि से होती है ऐसे में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होगी, इसी दिन घटस्थापना की जाएगी.
चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Ghatsthapana Muhurat)
घटस्थापना मुहूर्त | सुबह 6.13 – सुबह 10.22 |
अभिजित मुहूर्त | दोपहर 12.01 – दोपहर 12.50 |
नवरात्रि में घटस्थापना का सही समय
प्रतिपदा तिथि के दिन का पहला एक तिहायी भाग घटस्थापना हेतु सर्वाधिक शुभ समय माना जाता है। यदि किसी कारणवश यह समय उपलब्ध नहीं है, तो अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना की जा सकती है.
नवरात्रि का महत्व
नवरात्रि में माता की आराधना करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. इस दौरान देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिससे भक्तों को शक्ति, ज्ञान और समृद्धि प्राप्त होती है.
नवरात्रि में 9 शक्ति की पूजा का विधान
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति. चतुर्थकम्।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति.महागौरीति चाष्टमम्।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:। उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना:।।
नवरात्रि के प्रत्येक दिन का एक अलग दुर्गा अवतार होता है, जैसे शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री.
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में किस पर होगा माता का आगमन और प्रस्थान, मिल रहे खास संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.