Noida News: नोएडा से कंपनी के मालिक और मैनेजर का अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर कंपनी के मालिक और मैनेजर को सकुशल बरामद कर लिया है. इस घटना में तीन बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस घटना में शामिल कई आरोपी कंपनी में ही काम करते थे.
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बड़ौत शहर की पट्टी चौधरान निवासी बिलाल ने कल सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई नूर मोहम्मद और कंपनी के मैनेजर सावेज का बदमाशों ने अपहरण कर फोन करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ की शुरू
इसके बाद बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू की गई. कल शाम कर छपरौली-बावली संपर्क मार्ग पर आरोपी शिवम पुत्र सुधीर निवासी लिलौन खेड़ी गांव, शामली जनपद, रजत पुत्र जितेंद्र निवासी गोगढ पिंडौरा गांव शामली जनपद, प्रद्युम पुत्र संजीव निवासी बिटावदा गांव मुजफ्फरनगर जनपद और विजय पुत्र रविंद्र निवासी बरवाला गांव मुजफ्फरनगर जनपद को गिरफ्तार कर लिया.
तीन बदमाश अभी चल रहे हैं फरार
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कंपनी मालिक नूर मोहम्मद व मैनेजर सावेज को सकुशल बरामद कर लिया. नूर मोहम्मद की नोएडा के सेक्टर 90 में एमसीएस कंसल्टेंसी कंपनी है, जिसके मैनेजर सावेज है. कंपनी के कर्मचारी शिवम, रजत व प्रद्युम ने नूर मोहम्मद व सावेज को अगवा करने की योजना बनाई और अपने साथी बिजेंद्र मलिक, अमन, राहुल शर्मा, अजय व अनुज के साथ मिलकर दो गाड़ियों से उनका अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फोन करके फिरौती मांगी. तीन बदमाश अभी फरार चल रहे हैं, पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से चारों को जिला कारागार भेज दिया.
यूपी में ‘मिशन-27’ के लिए अनुप्रिया पटेल ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिया खास संदेश