नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली दीपेश मीना ने कहा, “हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी सभी समस्याएं सुनीं और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे। वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके और हमारी बातें सुनीं।” बता दें कि इससे पूर्व राहुल गांधी ने ट्रक डाइवरों और किसानों से मुलाकात की थी। दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की उनकी तकलीफ को जाना था। वहीं किसानों के साथ उन्होंने खेत में उतरकर फसल भी लगाई थी।