Last Updated:
साल 1997 में आई अनिल कपूर की फिल्म ‘विरासत’ से एक एक्टरेस ने डेब्यू किया था जो पहली ही फिल्म से छा गई थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान 30 फिल्मों में काम किया था और करियर के पीक पर पहुंचते ही वो शादी कर के व…और पढ़ें
एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर शादी कर ली थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम poojabatra0
हाइलाइट्स
- पूजा बत्रा ने 1997 में ‘विरासत’ से डेब्यू किया.
- 2003 में सोनू आहलूवालिया से शादी की, 2011 में तलाक हुआ.
- नवाब शाह से दूसरी शादी की.
नई दिल्ली. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने डेब्यू के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली. पहली ही फिल्म से उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसका सपना हर एक्टर देखता है. बरसों पहले उन्होंने अनिल कपूर और तब्बू की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखते ही धाक जमा दी थी. अबतक आप समझ गए होंगे कि हम एक्ट्रेस पूजा बत्रा की बात कर रहे हैं. उन्होंने साल 1997 में फिल्म ‘विरासत’ से एक्टिंग डेब्यू किया था और फिर वो उसी साल फिल्म ‘भाई’ में नजर आई थीं.
बहुत कम समय में ही पूजा बत्रा ने सफलता की सीढ़ी चढ़ ली, वो लगातार ‘साजिश’, ‘नायक’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. हिंदी फिल्मों में नाम कमाने के साथ ही एक्ट्रेस ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. एक्ट्रेस के पिता आर्मी में थे और वो आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. पूजा की मां मॉडल थी और उन्होंने अपनी मां से प्रेरणा लेते हुए मॉडलिंग में कदम रखा जिससे उनकी किस्मत हमेशा के लिए बदल गई.
एड फिल्म से मिली थी पहचान
पूजा बत्रा ने 1993 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वो सेकेंड रनर अप रही थीं. एक्ट्रेस को लिरिल साबुन और हेड एंड शोल्डर्स के ऐड से काफी नोटिस किया गया था और यहीं से उन्हें काम मिलना शुरू हुआ था. विरासत में काम करने के बाद वो काफी पॉपुलर हुईं. साउथ की फिल्मों में काम करने के दौरान वो हिंदी फिल्मों में भी काम करती रहीं. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने विदेशी से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था.
8 साल में टूटी पहली शादी
एक्ट्रेस ने साल 2003 में सोनू आहलूवालिया से दिल्ली में शादी की थी और शादी के बाद वो अपने पति के साथ लॉस एंजिलेस शिफ्ट हो गई थीं. कपल कई साल तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहा था, लेकिन साल 2011 में उन्होंने अमेरिकी कोर्ट में तलाक की अर्जी फाइल की थी और कुछ ही दिनों में कपल का तलाक हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि पूजा बत्रा शादी के कुछ साल बाद पर्दे पर वापसी करना चाहती थीं, लेकिन उनके पति ऐसा नहीं चाहते थे.
इस वजह से हुआ था तलाक
इसके साथ ही बॉलीवुड शादीज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पूजा के पति सोनू आहलूवालिया शादी के बाद अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहते थे. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ बेबी प्लानिंग की बात शेयर की, लेकिन वो ऐसा नहीं चाहती थी. इस बात पर आपसी सहमति न बन पाने पर कपल ने तलाक ले लिया.
पहले पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने पर्दे पर वापसी की कोशिश की. उन्होंने एबीसीडी 2, किलर पंजाबी, मिरर गेम जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें ऑडियंस का पहले जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. पहले हस्बैंड से तलाक के 8 साल बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक की और उन्होंने एक्टर नवाब शाह से दूसरी शादी की. नवाब शाह को डॉन 2 में शाहरुख खान के साथ काम के लिए जाना जाता है.
New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 12:11 IST