Last Updated:
दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर रेंज में सैलानियों ने जंगल सफारी के दौरान बाघ को करीब से देखा और वीडियो वायरल हो गया. बाघ-तेंदुए की बढ़ती संख्या से वन्यजीव प्रेमी खुश हैं.
जंगल सफारी के दौरान हुए बाघ के दीदार.
हाइलाइट्स
- दुधवा नेशनल पार्क में बाघों का दीदार जारी.
- सैलानियों ने बाघ का वीडियो बनाकर वायरल किया.
- किशनपुर रेंज सैलानियों का पसंदीदा स्थल बना.
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क में वन्यजीवों के दीदार के लिए लगातार देश-विदेश से सैलानी पहुंच रहे हैं. जंगल सफारी के दौरान उन्हें वन्यजीवों को करीब से देखने का अवसर भी मिल रहा है. इसी बीच दुधवा के किशनपुर सेंचुरी रेंज में एक रोमांचक नज़ारा देखने को मिला, जब सैलानियों की जिप्सी के सामने अचानक एक बाघ आ गया.
बाघ को देखकर सैलानियों में उत्साह बढ़ गया, और उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बना लिया. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बाघ-तेंदुए की बढ़ती संख्या से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी
किशनपुर सेंचुरी रेंज बाघ और तेंदुए के दीदार के लिए सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में बाघ और तेंदुए की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है.
तराई क्षेत्र में स्थित दुधवा नेशनल पार्क का किशनपुर रेंज इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जंगल सफारी के दौरान यहां बाघों का दीदार होना आम बात हो गई है. यही वजह है कि देश-विदेश से वन्यजीव प्रेमी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
खुले जंगल में बाघ को देखकर रोमांचित हुए सैलानी
हाल ही में कुछ सैलानी जिप्सी पर सवार होकर जंगल सफारी के लिए निकले थे कि अचानक उनकी नजर बाघ पर पड़ गई. जंगल में इतने करीब से बाघ को देखकर वे रोमांचित हो उठे और इस अविस्मरणीय पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया.
बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क में कई विलुप्तप्राय प्रजातियों के वन्यजीव पाए जाते हैं. यही कारण है कि यह पार्क वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के बीच हमेशा चर्चा में रहता है.
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 21:33 IST