Last Updated:
शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 से वापसी के बाद सोनाक्षी सिन्हा के साथ साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ में नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ‘जटाधरा’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है.
शिल्पा शिरोडकर साउथ की फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
हाइलाइट्स
- शिल्पा शिरोडकर साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ में नजर आएंगी.
- ‘जटाधरा’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है.
- शिल्पा ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
नई दिल्ली. रियालिटी शो बिग बॉस 18 से शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सुर्खियों में आईं. इस शो में उनके गेम को काफी पसंद किया गया था. काफी लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर लौटने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस से दूसरी पारी का आगाज करने के बाद अब शिल्पा बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ साउथ की फिल्म जटाधर में नजर आने वाली हैं.
शिल्पा शिरोडकर ने अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग शुरु कर दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो की कुछ झलकियों में शिल्पा बातचीत करती और होटल की लॉबी में उनका गर्मजोशी से स्वागत होते हुए भी दिख रही हैं.