बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के एटक कार्यालय में पूर्व महामंत्री स्व अशोक कुमार दुबे का धूम धाम से तीसरी परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिसमें अधिकारियों सहित कर्मचारी एवं अन्य लोग बढ़ चढ़ कर भाग लिए।
बता दें कि एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के एटक कार्यालय में सोमवार के देर शाम श्रमिक संगठन एटक के महामंत्री स्व अशोक कुमार दुबे को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बताया जाता है कि मजदूरों के हित में प्रबंधन से अनेको बार आमना सामना कर अधिकार दिलाने का काम किया था। लोगों ने इनके योगदान को याद करते हुए इनके फोटो पर माला एवं फूल अर्पित कर नम आँखो से याद किया।

इस अवसर पर एनसीएल के सैकड़ो अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में एटक के महामंत्री अजय कुमार यादव, धीरेन्द्र नाथ यादव, मो सहवाज, सतीश भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।