Last Updated:
National Film Awards 2025: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की अनाउंसमेंट हो गई है. शाहरुख खान को जवान और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट का अवॉर्ड मिला. जबकि रानी मुखर्जी को ‘मि.चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. यहां हम आपको अलग-अलग भाषाओं के बेस्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन्हें आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
National Film Awards 2025: अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों में ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ के नाम भी शामिल हैं. विक्रांत मैसी की ’12th फेल’ को कई कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं. यहां हम आपको तमिल, तेलुगू, गुजराती, मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं के बेस्ट फिल्म के बारे में बता रहे हैं. एक गुजराती फिल्म का हिंदी में रीमेक बना था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया.

Kathal: A Jackfruit Mystery: सान्या मल्होत्रा, विजय राज और राजपाल यादव स्टारर ‘कटहल’ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल मूवी है. इस फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. एकता कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है. फिल्म की कहानी एक चोरी हुए ‘कटहल’ को ढूंढने की है.

Bhagavanth Kesari: नंदमुरी बालाकृष्ण और श्रीलीला स्टारर ‘भगवंत केसरी’ को बेस्ट तेलुगू मूवी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसे आप प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.

Parking: साइको थ्रिलर फिल्म ‘पार्किंग’ को बेस्ट तमिल फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 7.8 रेटिंग वाली यह फिल्म 3 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने 17 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म की कहानी कार पार्किंग को लेकर लड़ाई करने वाले दो किराएदारों की कहानी है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Godday Godday Chaa: ‘गोड्डे गोड्डे चा’ को बेस्ट पंजाबी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 7.1 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी 1990 के दशक के दौर की है जब महिलाएं बारात में नहीं जाती थीं और मां को बेटे के फेरों में शामिल होने की इजाजत नहीं होती थी. एक लड़की इस प्रथा को खत्म करना चाहती है.

Pushkara: 8.8 रेटिंग वाली फिल्म ‘पुष्करा’ को ओडिया की बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. फिल्म को आप तरंग प्लस नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक आदमी के बचपन से लेकर बुढापे तक की जर्नी दिखाती है, जिसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं.

Shyamchi Aai: मराठी फिल्म ‘श्यमाची आई’ साने गुरुजी की ऑटोबायोग्राफी पर आधारित है, जो इसी नाम से है. फिल्म को स्वतंत्रता सेनानी पांडुरंग सदाशिव साने की जीवन पर आधारित है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यूट्यूब और एप्पल टीवी पर रेंट पर देख सकते हैं.

Ullozhukku: ‘उल्लोझुक्कु’ को बेस्ट मलयालम फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. 7.6 रेटिंग वाली इस फिल्म की कहानी मिस्ट्री और सस्पेंस भरी है. फिल्म में एक फैमिली अपने एक करीबी की लाश को दफनाने की कोशिश करती है, लेकिन अचानक बाढ़ आने के वजह उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Vash: गुजराती फिल्म ‘वश’ को भी बेस्ट गुजराती फिल्म का अवॉर्ड मिला है. 7.9 रेटिंग वाली इस मूवी में एक्ट्रेस जानकी बोडिवाला ने लीड एक्ट्रे का रोल निभाया. इसे इसका हिंदी में ‘शैतान’ नाम से रीमेक बना. अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका ने लीड रोल निभाया. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 211.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.