बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना कर्मी से फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। डीमेट अकाउंट से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर हुआ फ्रॉड। साइबर सेल के प्रभारी ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व एनसीएल बीना कर्मी युगल किशोर तिवारी शेयरखान शेयर मार्केट एप के नाम पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर हुआ था ठगी। उनके भतीजी के व्हाट्सअप पर लिंक sharekhandownload भेजकर SHAREKHAN EDGE नाम का ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर डिमेट खाता सं. IN365201816156,
और IN36520181861 प्रदान कर Share IPO Option खरीदने एवं बेचने के नाम पर पीड़ित द्वारा 24 ट्रान्जेक्शन में 1,45,96,559 और अगले 10 ट्रान्जेक्शन में 81,06,057 कुल 34 ट्रान्जेक्शन द्वारा 2 करोड़ 27 लाख डीमेट अकॉउंट में जमा कराकर साइबर फ्राड किया गया है। साइबर सेल प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि पूरे मामले की मुकदमा दर्ज कर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।