सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र ने अवगत कराया है कि 09 अप्रैल,2025 को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार तहसील राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र में आग लगने से अभिलेखों के जलने का तथ्य संज्ञान में आया है, जिसके दृष्टिगत अगलगी की घटना के सम्पूर्ण तथ्यों तथा उससे हुए क्षति आदि की मजिस्ट्रियल जाँच कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), सोनभद्र को मजिस्ट्रियल जाँच अधिकारी नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त घटना के कारणों व हुई क्षति की तथ्यगत मजिस्ट्रियल जॉच करते हुए सुस्पष्ट साक्ष्य आधारित जॉच आख्या विलम्बतम् एक पक्ष में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किये हैं।