10:35 AM, 02-Aug-2025
जनसभा स्थल के लिए जल्द रवाना होंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचे। एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सेवापुरी स्थित बनौली कार्यक्रम स्थल के लिए उड़ान भरेंगे।
10:33 AM, 02-Aug-2025
जनसभा स्थल पर पहुंचने लगे लोग
पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर काशीवासियों का जमावड़ा लगने लगा है। भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंच रहे हैं।
10:27 AM, 02-Aug-2025
565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी-भदोही मार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये), 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण (2.54 करोड़ रुपये), वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर एवं डॉग केयर सेंटर का निर्माण (1.85 करोड़ रुपये), महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी में 02 रेडिएशन मशीनों, रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन मशीन की स्थापना (73.30 करोड़ रुपये), दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का कार्य (3.40 करोड़ रुपये) शामिल है।
10:07 AM, 02-Aug-2025
अभेद होगी पीएम मोदी की सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अभेद होगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री का सभास्थल, आसपास सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा और हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी। वहीं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं हो और वीवीआईपी फ्लीट, कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग न करें। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शारीरिक रूप से सतर्क व मानसिक रूप से पूर्ण रूप से उपस्थित रहें।
09:39 AM, 02-Aug-2025
पीएम मोदी का स्वागत करेंगे सीएम योगी
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से एक दिन पहले से ही सीएम योगी काशी में डेरा डाले हुए हैं। वे लगातार पीएम के दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री का बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा नेता स्वागत करेंगे।
09:31 AM, 02-Aug-2025
काशी से ही किसान सम्मान निधि की किस्त भेजेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ही देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि भेजेंगे। इसमें काशी के 2.21 लाख किसान शामिल रहेंगे।
09:20 AM, 02-Aug-2025
एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पूर्व उनका फ्लीट सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पंहुचा। साथ ही एयरपोर्ट पर प्रशानिक अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे- चप्पे पर पुलिस सहित अन्य खुफिया एजेंसियां तैनात हैं।
08:58 AM, 02-Aug-2025
PM Modi Varanasi Visit: इन बड़ी परियोजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी
पीएम जिन परियोजनाओं के सौगात देंगे, उनमें लोकार्पण की सबसे बड़ी परियोजना 35 किलोमीटर लंबी वाराणसी-भदोही फोरलेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये) है। शिलान्यास की सबसे बड़ी परियोजना राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण (85.72 करोड़) है। प्रधानमंत्री दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
08:37 AM, 02-Aug-2025
PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी पहुंचे काशी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर दिग्गजों ने किया स्वागत
51वें दौरे पर काशी आ रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह 10:25 बजे 51वें दौरे पर काशी आएंगे। वह तीन घंटे तक काशी में रहेंगे। विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद जनसभा स्थल सेवापुरी के गांव बनौली जाएंगे। यहां दिव्यांगों को उपकरण देंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।