Last Updated:
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को 30 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड्स मिलने जा रहे हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा के कई ऐसे दिग्गज रहे हैं जिन्हें लंबे करियर के बावजूद कभी राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिले. इनमें किश…और पढ़ें
विक्की लालवानी के साथ बात करते हुए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने वो किस्सा याद किया था जब उनके पिता को नेशनल अवॉर्ड ऑफर हुआ था, लेकिन एक शर्त की वजह से उनका सारा खेल बिगड़ गया था. किशोर कुमार के बेटे ने बताया था कि सिंगर दूर गांव की छांव में के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के करीब पहुंच गए थे. उन्होंने फिल्म दूर गांव की छांव में अपने बेटे अमित कुमार के अपोजिट फिल्म में लीड रोल अदा किया था. वो फिल्म में बेहद सीरियस रोल में नजर आए थे.
नेशनल अवॉर्ड के लिए किशोर कुमार से मांगी थी रिश्वत
मंत्रालय से किशोर कुमार को रिश्वत के लिए आया था फोन
दादामुनि के बेटे अमित कहते हैं, ‘पिता के दिल्ली में मंत्रालय से किसी का फोन आया. उस वक्त ‘दोस्ती’, ‘हकीकत’, ‘दूर गगन की छांव’ में को नेशनल अवॉर्ड जीतने की दौड़ में थे. मंत्रालय से किसी ने मेरे पिता को फोन करके कहा कि अगर आप मेरे लिए कुछ करते हो तो हम आपको अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट करा सकते हैं. मेरे पिता ने कहा कि तुम मुझसे क्या चाहते हो. मेरे फिल्म हिट है’.
अमित कहते हैं कि किशोर कुमार की ये फिल्म 23 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी हुई थी और दिल्ली-यूपी में तो 25 हफ्तों तक फिल्म सिनेमाघरों से उतरी ही नहीं. दूर गगन की छांव में बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.