बीना/सोनभद्र। एनसीएल सिंगरौली में एटक (सीएमएस) के 24 वां त्रैवार्षिक सम्मेलन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अजय कुमार को एनसीएल जोन के महामंत्री चुना है। इनके चयन से श्रमिकों में खुशी की लहर देखी गई। कार्यकर्ता सम्मलेन में इन के लगन, संघर्ष एवं त्याग के कारण कॉमरेड अजय कुमार को पुनः महामंत्री बनाया गया गया। इससे कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर दिखाई दिया। वहीं लोगों ने बधाई दिया है।