Last Updated:
संघर्ष की मिसाल माना जाने वाला वो एक्टर जिसने अब तक अजय देवगन औ रानी मुखर्जी जैसे टैलेंटेड स्टार्स की हिट फिल्मों में काम किया है. आज वह एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं. लेकिन इस मुकाम तक आने में उन्हें काफी …और पढ़ें
कभी 100 रुपए लेकर पहुंचा था मुंबई
हाइलाइट्स
- सानंद वर्मा ने 50 किमी पैदल चलकर ऑडिशन दिए.
- पिता के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे.
- अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में काम किया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में अपनी कॉमेडी के जरिए पहचान बनाने वाले सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सानंद वर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्मी दुनिया में अजय देवगन जैसे दिग्गज के साथ काम कर चुके हैं. अपनी अजीबोगरीब हरकतों से सबका मन मोह लेने वाले सानंद अब तक सिर्फ बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ही नजर आए हैं.
टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में सक्सेना के किरदार से पहचान बनाने वाले सानंद ने ‘झापड़ पड़ने पर आई लाइक इट’ वाले डायलॉग से घर घर पहचान बनाई है. पर्दे पर सबको हंसाने वाले सानंद ने मुंबई में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष किया है. सक्सेना के किरदार से फेमस हुए सानंद ने बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था उनके पास पिता के अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं थे.
लाखों की नौकरी छोड़ बना एक्टर
सानंद वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह पहली बार मुंबई सिर्फ 100 रुपये लेकर आए थे. उनके पास रहने को जगह तक नहीं थी. वह एक फार्मा कंपनी के कंपाउंड में रहे थे. गंदी बदबू के बीच भी उन्होंने अपना गुजर बसर किया था. फिर कुछ दिन बाद उन्हें एक एमएनसी में अच्छी नौकरी मिली, जिससे उनकी जिंदगी बेहतर हो गई. लेकिन एक्टर बनने के लिए उन्होंने एक वक्त में लाखों की नौकरी तक छोड़ दी थी.
ऐसा समय भी देखा
अपने इसी इंटरव्यू में सानंद ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके कुछ ही दोस्त हैं, जिन्होंने उनका बहुत साथ दिया है. दिल्ली में जब उनके पिता का देहांत हुआ, तो उनके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे बुरे दौर में उनके दोस्तों ने उनकी मदद की. आज भी जब वह उस समय को याद करते हैं, तो समझ नहीं पाते कि उन्होंने वो समय कैसे निकाला.
बता दें कि सानंद वर्मा ने जब टीवी में धाक जमाने के बाद फिल्मी दुनिया का रुख किया तो उन्होंने अजय देवगन की हिट फिल्म रेड में काम करने का मौका मिला था. इसके अलावा वह रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘मर्दानी’में भी नजर आए थे. साथ ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘कैप्सूल गिल’,‘पटाखा’, ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में भी भी वह नजर आ चुके हैं. इसके अलावा ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं.