Last Updated:
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कहानी पर आधारित है. दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग में नेताओं ने फिल्म की तारीफ की.
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.
- फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कहानी पर आधारित है.
- दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग में नेताओं ने फिल्म की तारीफ की.
साल 2019 में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने केसरी फिल्म से धुआं उड़ा दिया था. अब 5 साल के बाद वह फिर से इसका सीक्वल लेकर लौट रहे हैं. जिसपर सबकी नजरें हैं. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी केसरी चैप्टर 2 का अब फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है. जहां कूट-कूटकर अक्षय कुमार की तारीफ की है.
केसरी चैप्टर 2 साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनकही कहानी पर आधारित है. इस शुक्रवार को फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिल्ली के चाणक्यपुरी में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. जिसके लिए खुद अक्षय कुमार और आर माधवन दिल्ली आए. जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री भी फिल्म देखने के लिए पहुंचीं.
केसरी चैप्टर 2 का फर्स्ट रिव्यू
अब अक्षय कुमार की फिल्म का पहला रिव्यू वकील चारु प्रज्ञा ने भी किया है. वकील और राजनेत्री चारु प्रज्ञा ने ट्वीट किया, “केसरी चैप्टर2 की स्क्रीनिंग देख रही हूं. फिल्म आधी खत्म हो चुकी है और मैंने पहले हाफ में पलक भी नहीं झपकाई. ये बहुत अच्छी है. अक्षय कुमार ने बेहतरीन फिल्म दी. इसे आयोजित करने के लिए @HardeepSPuri सर का भी शुक्रिया.”
Watching the screening of #KesariChapter2, half way though the movie and I didn’t even blink in the first half!
INCREDIBLE!
Take a bow @akshaykumar. Your finest yet!
Thank you @HardeepSPuri Sir for organising this.@ActorMadhavan @ananyapandayy @neelkantbakshi @kesari2 pic.twitter.com/hjyA4RSHob— Charu Pragya (@CharuPragya) April 15, 2025