तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी ने बुलबुल और लैला मजनू जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. इन फिल्मों को क्रिटिक्स ने तो खूब सराहा, लेकिन लैला मजनू जब पहली बार थिएटर में आई तो इसे दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला था. फिल्म कमाई के मामले में पिट गई थी, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया. साल 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ से तृप्ति को वो फेम मिला जिसकी उन्हें तलाश थी, लेकिन अविनाश तिवारी अबतक वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं.
Source link