Last Updated:
Anupam Kher Film Tanvi the Great: अनुपम खेर 22 सालों के बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आ चुका है. इस बीच अनुपम …और पढ़ें
22 सालों के बाद अनुपम खेर ने डायरेक्शन में रखा कदम.
हाइलाइट्स
- 22 साल बाद डायरेक्शन में लौटे अनुपम खेर.
- फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की मेकिंग की दिखाई झलक.
- अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसका डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है. इस बीच अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकिंग की झलक दिखाई है. साथ ही बताया कि हर बेहतरीन कहानी के पीछे, एक बेहतरीन कहानीकार होता है.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वह स्क्रीन के पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. दो तस्वीरों में अनुपम एक्टर्स को शॉट्स के बारे में समझाते और एक तस्वीर में वह अपनी टीम के साथ सीन पर चर्चा करते दिखे. पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा, ‘हर ग्रेट कहानी के पीछे उससे भी ग्रेट कहानीकार होते हैं. तन्वी द ग्रेट की मेकिंग की पहली झलक यहां देखिए.’
22 साल बाद डायरेक्शन में की वापसी
अनुपम खेर लगभग 22 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आ चुका है. ‘तन्वी द ग्रेट’ की पहली झलक शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा था, ‘फर्स्ट लुक, मैंने आज से लगभग चार साल पहले ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म बनाने का फैसला किया था और फिर इसे लिखने और बनाने में मुझे चार साल लग गए. लेकिन अब धीरे-धीरे और ढेरों प्यार के साथ आप लोगों के साथ मेरे दिल के टुकड़े को शेयर करने का समय आ गया है.’