दुद्धी/सोनभद्र। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा। श्री गुप्ता एक कार्यक्रम में ग्राम खजूरी आए हुए थे। विद्युत कर्मचारियों ने अवगत कराया कि प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि.(42 जनपदों) में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के निर्णय को व्यापक जनहित में निरस्त किए जाने की मांग की जा रही है, जिसको लेकर प्रदेश में लगातार धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन आदि का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मनीष गुप्ता, कमलकांत पाठक, रामप्रकाश, राजेश कुमार, सुशील कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।