दुद्धी/सोनभद्र। गत दिनों दुद्धी तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र कुमार यादव का स्थानांतरण रावर्टसगंज एवं दुद्धी के न्यायिक तहसीलदार के पद पर होने उपरांत, दुद्धी तहसीलदार के पद पर अंजनी कुमार गुप्ता की नियुक्ति हुई है, जिनके आज मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने राधा कृष्ण की स्मृति चिन्ह देकर संयुक्त रूप से स्वागत किया, और उनके नई पारी के लिए बधाई दिया। इस मौके पर कानून को सुरेश पांडे महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह विमलेश श्रीवास्तव सुशील पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।