बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम पर हुए हमले से नाराज शाहबाज शरीफ का पुतला फूक कर चेतावनी दिया कि आगे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
बता दें कि शुक्रवार को शाम लगभग 5:30 बजे बीना बस स्टैंड पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला फुका और पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। बताया जा रहा है कि बीना शॉपिंग सेंटर से घूमते हुए बीना बस स्टैंड में पुतला फूक कर कार्यक्रम समाप्त किया। इस दौरान कमल सिंह उपाध्यक्ष, राकेश साहू, धीरेन्द्र दूबे, लालसाराम, शुमय दुवे, कोमल जयदीप कश्यप, नीमा उपाध्याय, मनोज मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी, तेज बहादुर सहित दर्जनों महिला उपस्थित रहे।