सिंगरौली/सोनभद्र। बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से 7 अधिकारियों एवं 31 कर्मचारियों सहित कुल 38 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से श्री निर्भय चावरे, मुख्यप्रबन्धक (उत्पादन), श्री बबुआ राम यादव, सहायक अभियंता (सिविल) एवं श्री अमृत लाल, पर्यवेक्षक (परिवहन) ग्रेड-सी, गुणवत्ता नियंत्रण सेवानिवृत्त हुए।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान एनसीएल सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक), श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन), श्री जितेंद्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल, श्री बी. साईराम ने कंपनी की उत्तरोत्तर प्र्गाती में सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
इस दौरान एनसीएल के निदेशक मण्डल ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी की शुरुआत हेतु शुभकामनाएँ दीं।
अभिनंदन समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल में अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के संस्मरण सभी के साथ साझा किए और अपनी उपलब्धियों का श्रेय एनसीएल को दिया। गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।