मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद, मीरजापुर क्षेत्रान्तर्गत अमृत कार्यक्रम अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवरेज योजना/पेयजल योजना/रोड पुर्नस्थापना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मो0 अयाज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) राज कुमार पटेल, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) सिकन्दर पटेल, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम(नगरीय) अरविन्द राम, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने मीरजापुर पेयजल योजना फेज-1 व फेज-2 की समीक्षा की। जिसमें अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त योजना में कुल 04 फर्में कार्यरत है। मीरजापुर पेयजल योजना निर्माण हेतु मे0 जीडीसीएल, नई दिल्ली, रोड रेस्टोरेशन योजना हेतु मे0 आरएण्डसी इन्फ्रा प्रा.लि., अयोध्या, एवं पेयजल हाउस कनेक्शन हेतु मे.बी.के.इन्टर प्राईजेज, आगरा हैं।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि पेयजल योजना की प्रगति रिपोर्ट कार्यदायी फर्म वार, वार्ड वार सूचना उपलब्ध करायें, जिसमें प्रत्येक फर्म के वर्क स्कोप, मशीनरी, मैनपावर तथा सामग्री की आवश्यकता एवं उपलब्धता की विवरण अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर से समन्वय स्थापित करते हुए वार्ड वार हाउस होल्ड की सूची प्राप्त करते हुए प्रत्येक वार्ड में सम्पन्न कराये गये कार्य/अवशेष कार्य, सभी फर्मों के ओनर/स्टेट हेड के साथ आगामी समीक्षा बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। यह भी निर्देश दिये गये कि मीरजापुर पेयजल योजना/सीवरेज योजना के कितने कार्य प्रस्तावित है, कितना पूर्ण कर दिया गया है, तथा कितना अवशेष है, अवशेष कार्यों पर सम्बन्धित फर्मों द्वारा कितनी मशीनरी, मैनपावर, सामग्री इत्यादि की उपलब्धता का विवरण वार्ड वार उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों के किनती गलियों में रोड, सीवरेज/पेयजल योजना के अन्तर्गत बिछायी गयी पाइप लाइनों के दौरान काटी गयी कितनी गलियों के मार्गों की पुर्नस्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया तथा अवशेष रोड-रेस्टोरेशन के कार्यों के पूर्व तथा पश्चात् के फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को अपूर्ण मार्गों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसमें रोड रेस्टोरेशन/पेयजल हाउस कनेक्शन/ मलवां डिस्पोजल का कार्य सम्मिलित हो। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि सूची प्राप्त कर अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करायें। अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मीरजापुर द्वारा सूची प्राप्त करते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक वार्ड में नगर पालिका के कर्मचारियों एवं कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधियों एवं जल निगम के अधिकारी की सामूहिक टीम बनाकर कार्यों का गहन निरीक्षण करते हुए निराकरण करायें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शुक्लाहा स्थित तालाब की सीवरेज टैपिंग करते हुए तालाब की साफ-सफाई करायें।