लखनऊ। पत्रकारिता के भीष्म पितामह श्री के.विक्रम राव नहीं रहे। पत्रकारिता जगत के एक ऐसे युग का अन्त हुआ है जिनकी पहचान कश्मीर से कन्याकुमारी तक ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। पत्रकारिता जगत के स्तंभ कहे जाने वाले और हम सब के मार्गदर्शक इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव जी आज लखनऊ स्थिति एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसी के साथ पत्रकारिता जगत में एक युग का अन्त हो गया।
बतादें कि डॉ. के. विक्रम राव के सुपुत्र ने बताया कि मेरे पूज्य पिता डॉ.के.विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। आज प्रातः उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्यागकर ब्रह्मपथ की ओर प्रस्थान किया।
पिताजी का जीवन एक साधना का रूप था। जिसमें वे न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में, बल्कि समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते रहे। उनका संघर्ष और समर्पण हमें प्रेरणा देता रहेगा। अब उन्होंने इस लौकिक संसार से पारलौकिक जगत की ओर यात्रा प्रारंभ की है, एक ऐसी यात्रा जो शाश्वत शांति और मोक्ष की ओर अग्रसर है। हम उनकी इस दिव्य यात्रा को श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहाकि पिता जी का अंतिम संस्कार कल प्रातः 10 बजे भैसाकुंड, लखनऊ में संपन्न होगा। इसके पूर्व कुछ समय के लिए उनका पार्थिव शरीर यू.पी.प्रेस क्लब में दर्शनार्थियों के लिए रखा जाएगा।