नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया, तो सिने जगत के लोग उनसे नाराज हो गए. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने तुर्की का बायकॉट किया है. सिने जगत के फैसले पर गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि वे अपनी अगली फिल्म के बहुत से सीन तुर्की में शूट करने वाले थे, लेकिन अब जब ये इतना बड़ा कांड हो गया और उसमें भी तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया है, तो अब कम से कम इस बात की कोई गुंजाइश नहीं बची है. पहले तुर्की से अपनापन लगता था लेकिन अब वैसा भाव नहीं रहा है. डायरेक्टर को पहले तुर्की से लगाव था. एक अपनापन लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.