दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंन्नू में रविवार की अलसुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों के घर से 200 मीटर की दूरी पर एक अधेड़ का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। शव की पहचान शिवनाथ 50 वर्ष पुत्र जयलाल गौड ग्राम रंन्नू के रूप में हुई, जिसका अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित पलाश के पेड़ में गमछा के सहारे लटकता हुआ शव मिला। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। रविवार अलसुबह गांव में शौच के लिए जा रहे महिलाओं ने अंधेड़ का फांसी के फंदे पर लटकते हुए शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत ग्राम प्रधान व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।