Last Updated:
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग में बार- बार डिले हो रहा है. फिल्म से 2 जुड़े 2 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे लोगों को लग रहा है कि ये 2025 में नहीं आएगी. इसी बीच फिल्म की टीम ने अपनी प्रतिक्र…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कांतारा के जूनियर कलाकार एमएफ कपिल की डूबकर मौत
- दिल की दौरा से अभिनेता राकेश पुजारी का निधन
- दोनों घटनाओं के बाद कांतारा को पोस्टपोन किया गया
नई दिल्लीः ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2022 की ब्लॉकबस्टर की प्रीक्वल है. लेकिन आए दिन ही इस फिल्म की शूटिंग के बीच अनहोनी घटनाएं घट रही हैं. पिछले दिनों ही फिल्म के 2 स्टार कास्ट के साथ हादसा हुआ और टीम के 2 लोगों की जान चुकी है. इसी के चलते फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा. फिल्म अपनी शूटिंग के दौरान बार-बार आने वाली बाधाओं के कारण सुर्खियां बटोर रही है. और अब सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स चल रही हैं कि फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकती है.
संभावित देरी के बारे में अटकलों के बीच, प्रोडक्शन टीम ने पुष्टि की है कि फिल्म प्रोग्रेस पर है. निर्माताओं ने गुरुवार (22 मई) को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के माध्यम से अफवाहों को सीधे संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सही रास्ते पर हैं, और सब कुछ प्लानिंग के अनुसार आगे बढ़ रहा है. #कंताराचैप्टर 1 2 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हमारा विश्वास करें, यह इंतजार वर्थ होगा. हम सभी से अपील करते हैं कि अटकलों से बचें और गलत अपडेट साझा करने से बचें.’
कांतारा 2 ने पहले जूनियर कलाकार एमएफ कपिल की दुर्घटनावश डूबने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं, जिनकी मौत हो गई. हालांकि, घटना के समय कोई शूटिंग नहीं चल रही थी, बल्कि कपिल काम से फ्री होकर नदी किनारे घूमने निकले थे, फिर तेज बहाव आया और उन्हें ले डूबा. फिल्म की टीम द्वारा आए बयान में कहा गया, ‘उस दिन कोई शूटिंग तय नहीं था, और दुर्भाग्यपूर्ण घटना उनके निजी कार्यक्रम के दौरान हुई, जो किसी भी फिल्म से संबंधित काम से बाहर थी.’
गौरतलब है कि इससे पहले, जूनियर कलाकारों को ले जा रहा एक वाहन सेट पर पलट गया था. सौभाग्य से, किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. लेकिन 34 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता राकेश पुजारी का निधन होने पर फिर से त्रासदी हुई. उनके अचानक निधन से टीम और प्रशंसक सदमे में हैं. अभिनेता से निर्देशक बने ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक भावपूर्ण संदेश के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया. ‘कंटारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ के साथ जयराम, किशोर, जयसूर्या और जीशु सेनगुप्ता भी हैं.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें