बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदुआर में वर्षो पूर्व बनी नाली में आए दिन जानवर गिरने से घायल हो जाते है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। नाली ढकने की बात कही जा रही है।
बता दें कि रविवार को सुबह लगभग 7 बजे नाली में एक गाय गिरकर जख़्मी हो गई। लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाल कर इलाज कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो पूर्व गांव में बड़ी एवं गहरी नाली बनायीं गयी है। जिसमें आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है। कार्यदाई ठीकेदार द्वारा गहरा नाली बनाए जाने के बाद नाली ढकने की बात कहकर खुली छोड़ दिया है। काम ख़त्म होने के बाद काम का निरिक्षण किसी अधिकारी द्वारा नहीं किया जाता है। जब सरकार के पास नाली ढकने के बजट नही होता है तो गढ्ढ़े युक्त नाली निर्माण कर जानवरों को गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है। नाली ढकने के लिए ग्रामीणों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।